अजमेर। राजस्थान में अजमेर की सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के गद्दीनशीन एस एफ हसन चिश्ती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज एक पत्र लिखकर देश में सूफी विचारधाराओं एवं इबादतगाहों की सुरक्षा की मांग की है।
हसन चिश्ती ने पत्र में लिखा है कि सूफी विचारधारा रखने वाले लोग एवं उनकी इबादतगाह की उच्च स्तरीय सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि हाल में मिस्र में सूफी विचारधारा रखने वाले नमाजियों पर हुए आतंकवादी हमले की देश में पुनरावृत्ति न हो। अजमेर शरीफ में भी इसी तरह का आतंकवादी हमला वर्ष 2008 मे पवित्र रमजान माह में हो चुका है जिसमें तीन लोगों की जान गई एवं कई घायल हुए। इस घटना में लिप्त लोग कोर्ट से भी बरी हो चुके हैं।
पत्र में लिखा गया है कि सूफी की इबादतगाह एवं विचारधारा वाले लोग देश की रीढ़ की हड्डी है। इनका कार्य केवल एक दूसरे को जोड़ना एवं उनकी बुराइयों को जड़ से मिटाना है।
- Devendra
- 26/11/2017
- Comments Off on सूफी विचारधाराओं एवं इबादतगाहों की सुरक्षा की मांग