जयपुर। राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि पिछले करीब चार सालों में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में तैयालीस करोड़ रूपए की लागत से सड़कों का कायाकल्प किया गया है।
श्री देवनानी ने आज अजमेर शहर के कुन्दन नगर वार्ड 45 में साठ लाख रूपये के विकास कार्यो की सौगात देते हुए कहा कि क्षेत्र में सभी तरफ प्रमुख सड़कों का निर्माण कराया गया है और आने वाले वर्षों में सड़क सुदृढ़ीकरण पर कई करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने इस अवसर पर बीस लाख रूपये की लागत से बनी सीसी सड़क का लोकार्पण तथा चालीस लाख रूपये की लागत से सड़क एवं नाली निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया। अजमेर शहर में केन्द्र एवं राज्य की कई प्रमुख योजनाएं लागू की गई है। इन योजनाओं के साथ ही अजमेर की सड़कों का भी सम्पूर्ण विकास कराया जा रहा है।
इसके अलावा श्री देवनानी ने जिले के मुंदड़ी मौहल्ला क्षेत्र में सवा करोड़ रुपए की लागत के सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ भी किया। इस मौके उन्होंने कहा कि घी मण्डी मदारगेट से मुंदड़ी मौहल्ला होते हुए घसेटी चौक तक सीसी सड़क का निर्माण एक करोड़ 25 लाख रूपये की लागत से कराया जाएगा।
- Devendra
- 26/11/2017
- Comments Off on अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में तैयालीस करोड़ से सड़कों का कायाकल्प