जयपुर। विभिन्न क्षेत्रों में सफलता का डंका बजाने वाली महिलाएं अपने हौसलों और हुनर की कहानियां सुनाने जयपुर आएंगी।
जवाहर कला केन्द्र में एक से 3 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले “वुमन अप” कार्यक्रम में फिल्म जगत और सामाजिक क्षेत्रों में सफलता से आगे बढ़ रही महिलाएं अपने अनुभवों को साझा करेंगी जिनमें फिल्म निदेशक गौरी शिंदे और नेशनल शूटिंग में अवार्ड जीतने वाली शगुन चौधरी आदि भी शामिल होंगी।
महिलाओं का हौसला बढ़ाने के लिए आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कथक व कन्टेम्परेरी डांसर गौरी दिवाकर की टीम अपनी प्रस्तुति देगी वहीं पारोमिता वोहरा की फिल्म “अनलिमिटेड गर्ल्स” की स्क्रीनिंग भी होगी। स्वयंसेवी संगठन की अनामिका मजूमदार काम के दौरान महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बताएंगी। कार्यक्रम में कॉमेडियन अनुराधा मेनन, फैशन डिजाइनर वेंडल रॉड्रिक्स आदि भी शिरकत करेंगी।
- Devendra
- 27/11/2017
- Comments Off on सफल महिलाएं अपने अनुभव साझा करने आएंगी