विराट को वनडे सीरीज़ से विश्राम, रोहित नये कप्तान

  • Devendra
  • 27/11/2017
  • Comments Off on विराट को वनडे सीरीज़ से विश्राम, रोहित नये कप्तान

नई दिल्ली। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने लगातार क्रिकेट खेल रहे तीनों प्रारूपों के भारतीय कप्तान विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज़ से विश्राम दे दिया है। विराट को विश्राम दिये जाने के बाद एकदिवसीय सीरीज़ के लिये ओपनर एवं उपकप्तान रोहित शर्मा को नया वनडे कप्तान बनाया गया है।
विराट पिछले काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे और यह बात उठ रही थी कि वह किसी सीरीज़ से विश्राम ले सकते हैं। भारत के दक्षिण अफ्रीका के आगामी मुश्किल दौरे को देखते हुये चयनकर्ताओं ने विराट को एकदिवसीय सीरीज़ से विश्राम देने का फैसला किया है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ 10 दिसंबर से शुरू हो रही है।
हालांकि विराट श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में होने वाले तीसरे टेस्ट में भारत की कप्तानी संभालेंगे। भारत में नागपुर में दूसरा टेस्ट साढ़े तीन दिन के अंदर जीतकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। विराट ने इस मैच में दोहरा शतक ठोका था और मैन ऑफ द मैच रहे थे। कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट ड्रा रहा था।
इस बीच नागपुर टेस्ट से निजी कारणों से बाहर रहे ओपनर शिखर धवन को दिल्ली में उनके घरेलू मैदान में दो दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिये टीम में शामिल कर लिया गया है। हाल में विवाह बंधन में बंधने वाले तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार तीसरे टेस्ट के लिये टीम में नहीं लौटे हैं लेकिन वनडे सीरीज़ के लिये उन्हें टीम में रखा गया है।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar