नई दिल्ली। यूनान के विदेश मंत्री निकोस कोट्जियास ने आज यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से द्विपक्षीय संबंधों तथा साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श किया और हवाई सेवा शुरू करने सहित दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
श्री कोट्ज़ियास 25 नवंबर से 28 नवंबर तक भारत की यात्रा पर आए हैं। उनके साथ एक बड़ा आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल भी आया है।
विदेश मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा कि श्री कोट्ज़ियास ने श्रीमती स्वराज के साथ बैठक में द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न आयामाें तथा साझा हितों से जुड़े महत्वपूर्ण क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने व्यापार एवं निवेश, व्यापार मेलों, कृषि एवं समुद्री क्षेत्र, संस्कृति एवं पर्यटन के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के उपायों पर विचार विमर्श किया।
दोनों नेताओं ने हवाईसेवा समझौते और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। श्री कोट्ज़ियास ने बाद में ऑब्ज़र्वर्स रिसर्च फाउंडेशन में एक व्याख्यान भी दिया।
- Devendra
- 28/11/2017
- zero comment