मास्को। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रूस के आंतरिक सुरक्षा मंत्री व्लादिमीर कोलोकोल्त्सेव ने आज दोनों देशों के मंत्रालयों के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किये।
भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान के मुताबिक समझौते में सूचना तकनीकी अपराध, करेंसी की जालसाजी, नशीले पदार्थ एवं मानव तस्करी और आर्थिक अपराधों पर रोकथाम जैसे सुरक्षा के मुद्दों पर सहयोग पर बल दिया गया है।
इसके साथ ही भारतीय गृह मंत्रालय एवं रूसी आंतरिक मंत्रालय के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के बीच वर्ष 2018-20 के लिए एक ‘ संयुक्त कार्रवाई योजना ’ के समझौते पर भारतीय राजदूत पंकज सरन और रूस के आंतरिक सुरक्षा उपमंत्री इगोर जुबोव ने हस्ताक्षर किये।
रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर आये श्री सिंह ने यहां श्री कोलोकोल्त्सेव के साथ बैठक में दोनों देशों के बीच पिछले 70 सालों से कायम संबंधों को और प्रगाढ़ता देने पर बल दिया। उन्होंने आतंकवाद से संघर्ष के लिए सहयोग को मजबूती देना द्विपक्षीय संबंधों का एक महत्वपूर्ण पहलू है।
बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने आतंकवाद से मिलकर लड़ने की आवश्यकता पर सहमति जतायी।
- Devendra
- 28/11/2017
- Comments Off on भारत-रूस ने द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किये