चित्तौडग़ढ़। राजस्थान के चित्तौडगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज गृह रक्षा दल (होमगार्ड) के एक सिपाही को पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के उदयपुर प्रभारी एवं उपाधीक्षक राजीव जोशी ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ के मीठारामजी का खेड़ा निवासी होमगार्ड सोहनलाल भांबी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने चित्तौडग़ढ़ के उप समादेष्टा को उसकी नियुक्ति का नवीनीकरण कराने का आवेदन दिया था जिसे स्वीकृत करने के लिए यहीं पर नियुक्त एक अन्य गार्ड करणसिंह चौहान पांच हजार की रिश्वत मांगी।
उन्होंने बताया कि सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने और परिवादी को आज रूपये लेकर किला रोड़ पर भेजा गया जहां परिवादी से पांच हजार रुपए लेते ही ब्यूरो दल ने करण सिंह को दबोच लिया। ब्यूरो इस मामले में उप समादेष्टा की भूमिका की भी जांच कर रहा है। आरोपी को मंगलवार को उदयपुर स्थित विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
- Devendra
- 28/11/2017
- Comments Off on पांच हजार की रिश्वत लेते होमगार्ड का जवान गिरफ्तार