जयपुर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2017 के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि एक सप्ताह बढ़ा दी गई है।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव एवं रीट समन्वय मेघना चौधरी के अनुसार अब अभ्यर्थी रीट की वेबसाइट पर चार दिसम्बर तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे एवं निर्धारित बैंक या ई-मित्र पर परीक्षा शुल्क जमा करा सकेंगे। अभ्यर्थी सात दिसम्बर तक अपना विस्तृत परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि रीट के लिए अब तक आठ लाख बारह हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अभ्यर्थी को रीट के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- Devendra
- 28/11/2017
- Comments Off on रीट के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि एक सप्ताह बढ़ाई