अजमेर। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने लोकतंत्र में निर्वाचन कार्य को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ समय सीमा में अपने दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिये हैं।
श्री भगत आज अजमेर के जिला कलेक्ट्रेट सभागार मे संभाग स्तरीय मतदाता पुर्नरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने क्षेत्र में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) की किसी प्रकार की लापरवाही पर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश भी दिए।
उन्होंने स्वीप कार्यक्रम पर जोर देते हुए आगामी एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवा मतदाता को मताधिकार दिलाने एवं उनके मतदाता कार्ड उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में स्वीप कार्यक्रम के तहत अजमेर जिले के लिए पोस्टर का भी विमोचन किया गया।
उन्होंने बताया कि इस बार मतदान नई व्यवस्था के तहत वीवीपेट मशीन के जरिए कराया जाएगा ताकि मतदान में पूरी तरह पारदर्शिता बनी रहे। श्री भगत ने अजमेर में सावित्री कन्या स्कूल में युवा बालिकाओं के साथ संवाद कर उन्हें मत, मतदाता और मतदान का महत्व समझाकर अनिवार्य रूप से मतदाता सूची मे अपना नाम जुड़वाकर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
- Devendra
- 28/11/2017
- Comments Off on अधिकारी जिम्मेदारी के साथ करे दायित्व का निर्वहन-भगत