जयपुर। बेंगलुरू में आगामी 1 और 2 दिसंबर को होने वाली ग्लोबल कॉन्फ्रेंस ‘गूगल डेवलपर डे इंडिया में सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के दो ऐप तकनीकी विशेषज्ञ अमित शर्मा और प्रतीक सिंह को आमंत्रित किया गया है।
इस दो दिवसीय ग्लोबल आयोजन में देश-दुनिया के दिग्गज डेवलपर आएंगे। पिछले साल ‘गूगल डेवलपर डे‘ का आयोजन बीजिंग में हुआ था।
ये दोनों सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के साथ-साथ सॉफ्टवेयर और ई-कॉमर्स इंडस्ट्री के कई अन्य बड़े प्रोजेक्टस से भी जुड़े हुए हैं।
ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में हाई क्वालिटी ऐप्स को त्वरित रूप से विकसित करने आदि की जानकारी दी जाएगी।
- Devendra
- 28/11/2017
- Comments Off on गूगल डेवलपर डे पर जयपुर के दो ऐप तकनीकी विशेषज्ञ को बुलाया