नई दिल्ली। पेटीएम ने मोबाइल वॉलेट से बैंक तक का सफर पूरा करते हुये आज पेटीएम पेमेंट्स बैंक की शुरूआत कर दी। पेटीएम ने इस डिजिटल भुगतान एवं लेनदेन कारोबारा पर अगले दो वर्षाें में पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश करने और शीध्र ही एटीएम लगाने की घोषणा भी की है।
केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज यहां पेटीएम पेमेंट्स बैंक का औपचारिक शुभारंभ किया और कहा कि यह देश के वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र के इतिहास में एक बड़ा मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि भुगतान के मोड में हो रहे बदलाव के बावजूद कुछ सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में बैंक की शाखा शुरू करने की मांग करते हैं जबकि अब जमाना डिजिटल पेमेंट का आ गया है और इससे अर्थव्यवस्था को औपचारिक बनाने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति यह शिकायत नहीं कर सकता है कि उसके पास बैंकिंग सेवायें उपलब्ध नहीं है।
इस मौके पर पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एक लाख टच प्वाइंट बनाये गये हैं और रिजर्व बैंक से इनकी संख्या बढ़ाकर 10 लाख करने की अनुमति मांगी गयी है। उन्होंने कहा कि पेटीएम में सिर्फ मोबाइल भुगतान एवं बैंकिंग गतिविधियों पर अगले दो वर्षाें में पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा जिसमें से चालू वित्त वर्ष में 1700 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि शीघ्र पेटीएम का एटीएम लगाने की भी योजना है।
उन्होंने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में मात्र दो मिनट में खाता खुल जाता है और इसी दौरान डिजिटल एटीएम कार्ड भी जारी कर दिया जाता है जिसका उपयोग ऑनलाइन लेनदेन के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कारोबारियों के साथ ही आम लोगों से भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक से लेनदेन करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा और शून्य बैलेंस पर खाता खुल रहा है। उन्होंने कहा कि जमा पर चार प्रतिशत ब्याज दिया जायेगा लेकिन किसी भी समय निकासी योग्य सावधि जमा पर यह सात प्रतिशत है।
- Devendra
- 29/11/2017
- Comments Off on पेटीएम पेमेंट्स बैंक हुआ शुरू, जल्द लगेगा पेटीएम का एटीएम