बालोतरा। राजस्थान के बाड़मेर जिले में बालोतरा कस्बे की एक टैक्सटाइल फैक्ट्री में आज दोहपर दीवार गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र द्वितीय में गौतम कांकरिया की टैक्सटाइल फैक्ट्री में टांका एवं कारखाने की दीवार बनाने का काम चल रहा था। दोपहर करीब एक बजे निर्माणाधीन दीवार अचानक गिर गई जिसके नीचे दबने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र में दूसरे कारखानों के लोग वहां जमा हो गए। उन्होंने दीवार के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि मरने वालों की धनराज सांसी, शंकर सांसी और भाकर मेघवाल के रूप में पहचान हुई है। घायलों में से एक को सरकारी व दो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- Devendra
- 29/11/2017
- Comments Off on बाड़मेर में दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत