बिजयनगर। वर्तमान समय में कड़ी प्रतिस्पर्धा है। अत: अच्छी शिक्षा एवं कोचिंग उपलब्ध कराकर रावणा राजपूत समाज के युवाओं को अधिकाधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने होंगे तभी समाज का विकास होगा। यह बात रावणा राजपूत समाज बिजयनगर में प्रदेशाध्यक्ष रणजीतसिंह सौडाला ने कही। उन्होंने 11 सूत्रीय मांगों पर समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। अजमेर जिलाध्यक्ष शंकरसिंह राठौड़ ने कहा कि शिक्षा समाज के विकास का ब्रह्मास्त्र है। रावणा राजपूत समाज के बच्चों को हर कस्बे जिला मुख्यालय एवं राजधानी में उचित कोचिंग एवं छात्रावासों की सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर बिजयनगर समाज अध्यक्ष चन्दसिंह चौहान ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन विजयसिंह रासलोत ने किया। इस अवसर पर अमरसिंह राठौड़, सुरेन्द्रसिंह राठौड़, किशनसिंह सिसोदिया, प्रकाशसिंह भाटी, कैलाशसिंह, दिलीपसिंह, दौलतसिंह, राजवीरसिंह, भोजराज, हाथीराम देवड़ा, सम्पतसिंह, रतनसिंह, कमलसिंह हाड़ा, बालकिशन चौहान, भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष बालकिशन आदि मौजूद थे।