यहां मिलती है पीलिया की अचूक औषधि

  • Devendra
  • 30/11/2017
  • Comments Off on यहां मिलती है पीलिया की अचूक औषधि

बिजयनगर। पीलिया रोग से ग्रसित रोगी को अमूमन यह शिकायत रहती है कि उसे सटीक उपचार नही मिल पा रहा है, पीलिया रोगी उपचार के लिए चिकित्सकों की दर-दर घूमता है फिर भी उसे कई बार संतुष्टि नही मिलती है और रोग समूल नष्ट होने के बजाय पीडि़त व्यक्ति को और अधिक जकड़ लेता है।

लेकिन पिछले 21 वर्षो से स्थानीय सब्जी मंडी चौराहा पर स्थित भूरा महाराज की दुकान पर मिल रही पीलिया रोग की नि:शुल्क दवा रोगियों के लिए रामबाण औषधि साबित हो रही हैं। स्वर्गीय भूरा महाराज के सुपौत्र दिनेश शर्मा वर्तमान में इस दवाई को बनाने व रोगियेां को वितरण करने का पुनीत कार्य कर रहे है।

दिनेश शर्मा ने बताया कि उनके दादा स्व. भूरा महाराज ने विभिन्न आयुर्वेदिक ग्रन्थों का अध्ययन करने के बाद पीलिया रोग की दवा का निर्माण किया इसके बाद 21 साल पहले उन्होंनेे इस दवा का नि:शुल्क वितरण शुरू कर दिया। धीरे-धीरे इस दवा की ख्याति बिजयनगर सहित आसपास के गांवों में फैल गई और आज हालात यह है कि रोजाना 2 से 5 लोग उनकी दुकान पर यह दवाई लेने के लिए आते है। दवा के प्रयोग के बाद शरीर दुरस्त हो जाने पर रोगी इनका शुक्रिया अदा करने के लिए भी आते है। दिनेश शर्मा ने बताया कि 9 साल पूर्व उनके दादाजी की मृत्यु हो जाने के बाद से दवा निर्माण की जिम्मेदारी इन्होंने सम्भाली जो अब तक जारी हैं।

इसके लिए दुकान के दरवाजे पर सूचना पट्ट भी लगा रखा हैं। आपके घर परिवार में यदि कोई व्यक्ति पीलिया रोग से पीडि़त है तो आप भूरा महाराज की किराणे की दुकान पर सम्पर्क कर सकते है।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar