फोटो:- योगेश सुरभि
मिर्गी दिवस : श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति एवं अनुसंधान केन्द्र गुलाबपुरा
गुलाबपुरा। स्थानीय श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति एवं अनुसंधान केन्द्र परिसर में मिर्गी दिवस के उपलक्ष्य में मिर्गी जागरूकता संगोष्ठी, प्रदर्शनी व मिर्गी जांच शिविर का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लुधियाना केे डॉ. गगनदीप, अध्यक्ष महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर के डॉ. आर.के. सुरेखा, श्वेताम्बर जैन समाज गुलाबपुरा के अध्यक्ष भीमसिंह संचेती, नगरपालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर, आरएसडब्ल्यूएम सीओ राजीव जैन, संस्था अध्यक्ष कमल चंद खटोड़, नानक श्रावक समिति कार्याध्यक्ष ज्ञानचंद सिंघवी, सुमेरचंद छाजेड़, डॉ. केएल पोखरना, दिलीप मेहता के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
शिविर का उद्घाटन शिविर के लाभार्थी हंसराज चौधरी ने किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ. गगनदीप एवं डॉ. आरके सुरेखा ने किया। डॉ. गगनदीप ने कहा कि ऐसा अस्पताल तो देश के चारों महानगरों में भी नहीं है। यह गुरुदेव का आशीर्वाद है जो इतनी छोटी जगह होते हुए भी यहां संपूर्ण भारतवर्ष के मिर्गी रोगियों का इलाज बखूबी हो रहा है। पालिकाअध्यक्ष धनराज गुर्जर ने कहा कि पूर्व में की गई हॉल निर्माण की घोषणा साकार रूप ले चुकी है। मंत्री घेवरचंद श्रीश्रीमाल ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और संस्था की परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। संस्था कार्यकारिणी ने अतिथियों का शॉल एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया। सभी मरीजों को जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा वितरण की गई एवं भोजन के पैकेट वितरण किए गए।
इस अवसर पर श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भीमसिंह संचेती, उपाध्यक्ष रतनलाल चौरडिय़ा, मंत्री हनुमान सिंह बरडिय़ा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीलाल धम्माणी का माला पहनाकर स्वागत किया गया। मूलचंद नाबेड़ा, नवलसिंह चपलोत, पुखराज तातेड, अरविंद लोढ़ा, सुनील कोठारी, विजय डांगी, दीपक सुराणा, प्रेमसिंह पालडेचा, मदनलाल लोढ़ा, मदनलाल रांका, गौतम बुरड़, अशोक बाबेल, विनोद नाहर, लालचंद चौधरी, प्रेम पीपाड़ा, अमित लोढा, सुनील लोढा ने अपनी सेवाएं दी। अंत में मिर्गी रोग निवारण समिति के नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ।