गुलाबपुरा। विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय हुरड़ा की स्थापना के 40 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 23 दिसम्बर को पूर्व छात्रों की एल्यूमिनी मिट की तैयारियां शुरू हो गई है। पूर्व छात्रों के लिए विद्यालय की एल्यूमिनी वेबसाइट बनाई गई है जिसका शुभारम्भ विद्यालय परिसर में विद्यालय के रघुनन्दन टी, बसन्ता टी, प्राचार्य डॉ. आशा भाटिया ने किया। इस अवसर पर पूर्व छात्र मनोज राठी, नितिन जैन, प्रियंक जैन, अनुराग चोरडिय़ा, खुशबू माथुर इत्यादि उपस्थित थे। पूर्व छात्र www.vkvalumni.org पर रजिस्टे्रशन कर सकते हैं।
- Devendra
- 29/11/2017
- Comments Off on वेबसाइट का किया शुभारम्भ