गुलाबपुरा। (ललित धनोपिया) गुलाबपुरा सहित उपखण्ड क्षेत्र की जनसमस्यों को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गुरुवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देंगे।
ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता रामदेव खारोल ने बताया कि गुरूवार सुबह १० बजे बावड़ी चौराहे से जुलूस के रूप में कार्यकर्ता एकत्रित होकर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंच कर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करेंगे।
इन मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन 1.रोडवेज बसों का आवागमन शहर के अंदर से हो, 2.हॉस्पिटल में जांच,x-ray मशीन एंव महिला डॉक्टर की सुविधा करे, 3.Bpl मकानों की बकाया किस्तो का भुगतान करे, 4.खाध सामग्री की हो रही आपूर्ति को पूरी करे, 5.सब-पोस्ट ऑफिस शहर में पुनःस्थापित करे, 6.Rto ऑफिस पुनः गुलाबपुरा स्थापित हो, 7.बिजली के बिलों के धांधली बंद करो, 8.सभी भामाशाह धारियों को निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराए, 9.पशु चिकित्सालय के जमीन आवंटित कराये, 10.बंद पड़ी स्पिन फेड मिल को चालू कर रोजगार उपलब्ध कराए, 11.हुरड़ा तहसील को D.M.F.T फंड से विकास राशि मिले।