बिजयनगर। लॉयन्स क्लब व लियो क्लब बिजयनगर क्लासिक व मुस्लिम समाज, बैरवा समाज व अनुसूचित जाति-जनजाति समाज के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय राजनगर केकड़ी चौराहे स्थित मदरसा परिसर में आज रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।
लायन्स क्लब बिजयनगर क्लासिक के अध्यक्ष मुकेश तायल ने बताया शिविर सुबह 9 से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा।
- Devendra
- 02/12/2017
- Comments Off on रक्तदान शिविर आज