भिनाय।(पंकज दवे) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़ का गुरूवार को उपशाखा भिनाय के सदस्यों ने स्वागत किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़ ने कहा की शिक्षकों के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह पूरी सजगता के साथ करूंगा। इस दौरान उपखशाखा अध्यक्ष अर्जुन खींची, सभाध्यक्ष जगदीश जागिंड़, ताराचन्द प्रजापत, धर्मीचन्द माली, रमेश बैरवा, नरेश पारिक, मांगी लाल गुर्जर, ताज मौहम्मद सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
- Devendra
- 30/11/2017
- zero comment