नई दिल्ली। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अगले वर्ष 31 मार्च तक गरीबों के लिए 51 लाख घर बनाये जायेंगे।
इस वर्ष 29 नवम्बर तक दस लाख घर बनाने का लक्ष्य प्राप्त हो गया है तथा उम्मीद है कि 31 दिसम्बर तक 25 लाख और 28 फरवरी तक 35 लाख घर बन जायेंगे।
आज यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार 56 लाख आवेदकों को घर मंज़ूर हो गए हैं जिनमें से 51 लाख आवेदकों को पहली किश्त मिल चुकी है। सोलह लाख पांच हज़ार घरों का निर्माण कार्य करीब करीब पूरा हो चुका है। छत्तीसगढ़, झारखण्ड, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट् आदि राज्यों में काफी काम हुआ है।
इन घरों के निर्माण के लिए कारीगरों काे प्रशिक्षण भी दिया गया है और आईआईटी ने घरों के डिजाईन भी तैयार किए हैं। इन घरों में बिजली, गैस चूल्हा, पानी आदि की व्यवस्था भी की गयी है।
- Devendra
- 30/11/2017
- Comments Off on चालू वित्त वर्ष में गरीबों के लिए 51 लाख घर बनेंगे