नई दिल्ली। कांग्रेस ने उसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आज गुजरात के सोमनाथ मंदिर के रजिस्टर में ‘गैर हिन्दू’ के रूप में हस्ताक्षर किये जाने से जुड़ी रिपोर्टों काे खारिज करते हुए कहा है कि यह गुजरात विधानसभा चुनाव के वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता दीपेन्द्र हुड्डा ने आज यहां संवाददताओं से कहा , “ सोमनाथ मंदिर में केवल एक ही आगंतुक पुस्तिका है जिस पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हस्ताक्षर किये हैं । इसके अलावा जो भी फोटो प्रेषित किये जा रहे हैं वे मनघडंत हैं। ” कांग्रेस ने संवाददाताओं को उस पृष्ठ की फोटोकापी भी जिसपर श्री गांधी ने हस्ताक्षर किये थे।
उन्होंने कहा कि मूल पृष्ठ पर श्री गांधी के स्पष्ट हस्ताक्षर हैं और उसमें कहीं भी ‘राहुल गांधी जी’ नहीं लिखा है। उन्होंने पूछा कि वह अपने नाम के साथ जी क्यों लिखेंगे । पता नहीं यह किसने लिखा । उन्होंने कहा कि भाजपा ने यह एक और विवाद खडा कर दिया है जिससे कि गुजरात के वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके।
श्री हुड्डा ने कहा कि भाजपा चुनाव में हार से घबरा रही है और इस तरह की हरकतें उसके बौद्धिक दिवालिएपन को दिखाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता श्री गांधी को गुजरात में मिल रहे जनसमर्थन से घबराई हुई है।
श्री गांधी की सोमनाथ मंदिर की यात्रा के बाद इस बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया है कि उनका नाम आगंतुक पुस्तिका में ‘गैर हिन्दू’ के तौर पर दर्ज है।