उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने आज उसकी पत्नी तथा उसके दो प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार यहां भोईवाडा के रहने वाले विनोद माली का शव पुलिस ने कल खेलगांव परिसर से बरामद किया था। विनोद की शादी पांच माह पूर्व चित्तौडगढ में मोनिका के साथ हुई थी। शादी के बाद गत एक माह पूर्व से विनोद के साथ अनबन होने पर माेनिका ने अपने प्रेमी दुर्गेश तेली एवं कपिल ऊर्फ बिट्टू के साथ मिलकर उसको रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
योजना के तहत गत 27 नवम्बर की शाम को आठ बजे आरोपियों ने विनोद को खेलगांव के पास मोटरसाईकिल खराब होने का बहाना कर फोन कर बुलाया। इसके बाद उसकी पत्थरों से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये मोबाईल काल डिटेल के आधार पर मोनिका , दुर्गेश तेली एवं कपिल उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया।
- Devendra
- 30/11/2017
- Comments Off on पत्नी ने ही प्रेमी से मिलकर कराई पति की हत्या