फ़ोटो लीरडिया खेड़ा चौराहे पर 2 दर्जन से अधिक सवारियों को भरकर निकलता भार वाहन
गुलाबपुरा (सुशील लोढा ) पुलिस और परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर कभी भी बड़ा सड़क हादसा हो सकता है दिल्ली मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन दिनों भारवाहक वाहनों में अनगिनत सवारियां बैठकर आवागमन करती है वाहन चालक भी खुद सहित सवारियों की जान जोखिम में डालने से नहीं कतराते हैं यह फोटो रायला थाना क्षेत्र के लीरडिया खेडा चौराहे का है यहां से गुलाबपुरा की तरफ जाता है मिनी टेंपो जिसमें 2 दर्जन से अधिक महिलाएं और पुरुष बैठे हुए हैं ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बसें नहीं रुकने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है कई बार मांग के बावजूद भी रोडवेज बसें ग्रामीण क्षेत्रों के चौराहे पर बिना रुके ही गुजर जाती है जिससे मजबूरन निजी वाहन चालकों को मुंह मांगा पैसा देकर आना जाना पड़ता है सर्वाधिक समस्या विद्यार्थियों सहित रोज आवागमन करने वाले लोगों को होती है।
- Devendra
- 30/11/2017
- Comments Off on लाेडिंग वाहनों का दुरूपयोग