जयपुर। राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद पर ओ पी गलहोत्रा को नियुक्त किया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार मौजूदा डीजीपी अजीत सिंह आज सेवानिवृत्त हो गए। उनके स्थान पर कार्मिक विभाग ने आज ही गलहोत्रा को डीजीपी नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए। गलहोत्रा के ही बैच के कार्यवाहक डीजी (जेल) सुनील मेहरोत्रा को भी एडीजी से पदोन्नत कर डीजी बनाया गया है।
गलहोत्रा ने आज सुबह मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से उनके सिविल लाइन्स स्थित निवास पर मुलाकात की। इसके बाद कार्मिक विभाग ने उनके आदेश जारी कर दिए। आदेश जारी होने के बाद गलहोत्रा पुलिस मुख्यालय पहुंचे और शाम चार बजे पदभार ग्रहण किया। मुख्यालय में एडीजी एनआरके रेड्डी ने उनका स्वागत किया।
राजस्थान कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी गलहोत्रा मूलतया हरियाणा निवासी हैं एवं इस पद पर वे अक्टूबर 2019 तक रहेंगे। बी. कॉम और सीए की शिक्षा प्राप्त गलहोत्रा को सीबीआई में पन्द्रह साल तक सेवाएं देने का अनुभव है। वे धौलपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ एवं भरतपुर में एसपी रह चुके हैं। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका है।