गुलाबपुरा (ललित धनोपिया) उपखण्ड क्षेत्र के टोंकरवाड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जैन ब्राह्मी महिला समिति अजमेर के तत्वावधान में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रधानाचार्य अशोक कुमार टेलर ने बताया कि जरूरतमंद विद्यार्थियों को 200 स्वेटर वितरित किए गए इस मौके पर जैन ब्राह्मी महिला समिति अजमेर के उपाध्यक्ष सुशीला पोखरना, मंत्री प्रमिला मेहता, मीना सोनी, आचार्य सुदर्शनलाल जी म.सा. की सांसारिक माताजी भंवरी देवी चौधरी सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
- Devendra
- 30/11/2017
- Comments Off on जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित