उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उदयपुर जिले की वल्लभनगर तहसील के हिता गांव में सेन्ट्रल बैंक की महिला मैनेजर को आज 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज ने बताया कि आरोपी ने यह राशि परिवादी से उसके मकान के ऋण को पास कराने के लिए मांगी थी।
परिवादी की शिकायत पर ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराने के बाद शाम को 25 हजार की राशि लेकर आरोपी के पास भेजा। आरोपी महिला मैनेजर को कल उदयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक न्यायालय में पेश किया जायेगा। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।