चेन्नई। तमिलनाडु में भारी बारिश ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है और अगले 24 घंटों के दौरान चक्रवात ‘ओखी’ (बांगलादेश द्वारा नामित) के कोमोरिन क्षेत्र से पश्चिम-उत्तर पश्चिमी दिशा में बढ़कर उग्र रूप अख्तियार कर सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार आज कोमोरिन क्षेत्र में चक्रवात ‘ओखी’ पश्चिम-उत्तर पश्चिमी दिशा में बढ़कर लक्ष्यद्वीप पहुंच सकता है। इसके प्रभाव से दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल के अधिकांश भागों में बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश होने के आसार हैं।
इसी तरह अगले 48 घंटाें के दौरान लक्षद्वीप के अधिकांश भागों में बारिश तथा कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है।