हमारे मनीषियों ने यह बताया है कि समय की सूक्ष्म से सूक्ष्म इकाई महत्वपूर्ण है। ग्रहों-नक्षत्रों की गति पल-पल बदलती रहती है और इसी के अनुसार हर प्राणी प्रभावित होता है। भविष्य एक रहस्य है लेकिन ज्योतिषविद्या से आप पहले ही इसके बारे में जान सकते हैं। यहां आप अपनी राशि के द्वारा दिसंबर 2017 की कौन-सी तिथियां आपके लिए शुभ रहेंगी और कौन सी अशुभ ये जानकर अपने भविष्य के बारे में योग्य समय पर योग्य निर्णय ले सकते हैं।
मेष
शुभ तारीखें- 1, 2, 4, 5, 23, 24, 28, 29
अशुभ तारीखें- 7, 8, 15, 16, 17, 26, 27
वृषभ
शुभ तारीखें- 3, 4, 6, 7, 25, 26, 27, 30, 31
अशुभ तारीखें- 1, 9, 10, 18, 19, 20, 28, 29
मिथुन
शुभ तारीखें- 1, 5, 6, 8, 9, 10, 28, 29
अशुभ तारीखें- 3, 11, 12, 21, 22, 23, 29
कर्क
शुभ तारीखें- 2, 3, 7, 8, 11, 12, 30, 31
अशुभ तारीखें- 5, 13, 14, 15, 23, 24, 25
सिंह
शुभ तारीखें- 4, 5, 9, 10, 13, 14
अशुभ तारीखें- 7, 6, 17, 25, 26, 27
कन्या
शुभ तारीखें- 6, 7, 11, 12, 15, 16, 17
अशुभ तारीखें- 1, 2, 9, 10, 18, 19, 20, 28, 29
तुला
शुभ तारीखें- 8, 9, 10, 13, 14, 15, 18, 19, 20
अशुभ तारीखें- 2, 3, 4, 11, 12, 21, 22, 23, 30, 31
वृश्चिक
शुभ तारीखें- 11, 12, 16, 17, 21, 22
अशुभ तारीखें- 4, 5, 6, 13, 14, 23, 24, 25
धनु
शुभ तारीखें- 13, 14, 18, 19, 20, 23, 24
अशुभ तारीखें- 6, 7, 8, 16, 17, 26, 27
मकर
शुभ तारीखें- 15, 16, 17, 21, 22, 25, 26, 27
अशुभ तारीखें – 1, 2, 8, 9, 10, 18, 19, 20, 28, 29
कुंभ
शुभ तारीखें- 1, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 28, 29
अशुभ तारीखें- 3, 4, 11, 12, 21, 22, 30, 31
मीन
शुभ तारीखें- 2, 3, 21, 22, 26, 27, 30, 31
अशुभ तारीखें- 5, 6, 13, 14, 15, 23, 24