जयपुर। सांगानेर एयरपोर्ट पर अब जल्द ही टर्मिनल-1 से भी फ्लाइटें उड़ने लगेंगी। जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन अब पुराने एयरपोर्ट टर्मिनल को भी शुरू करेगा। यहां 2 साल से फ्लाइट्स और यात्रीभार बढ़ने के कारण समस्याएं बढ़ रही हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने इसका एस्टीमेट तैयार कर लिया है और अगले साल सितंबर तक इसे शुरू करने की योजना है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर जेएस बलहारा के अनुसार यह तो तय है कि एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 दुबारा शुरू होगा, लेकिन यहां से फ्लाइट किस एयरलाइन की उड़ेंगी यह अभी तय किया जाना है। ज्यादा संभावना है कि इंटरनेशनल एयरलाइंस को टर्मिनल-1 पर शिफ्ट किया जाएगा। पार्किंग-वे का समाधान निकालने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
नए पार्किंग-वे बनेंगे
टर्मिनल-1 पर अभी पार्किंग-वे नहीं है। इस कारण यहां 8 पार्किंग वे बनाए जाएंगे। नए पार्किंग वे बनाने में हालांकि समय लग सकता है, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन का टर्मिनल-1 को जल्द शुरू करने का प्रयास है। यह काम होने के बाद यात्रियों को ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी।