बारां। राजस्थान के बारां जिले में आज बस के ट्रक में घुसने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार कानपुर से अहमदाबाद जा रही बस राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर भवंरगढ़ थाना क्षेत्र में धाकड़ भोजनालय के पास खडे ट्रक से घुस गयी जिससे चार व्यक्ति घायल हो गये। घायलों को बारां अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें गिरिजा शंकर की मौत हो गयी। वह मध्यप्रदेश के जालोन जिले के ऊंचा गांव का निवासी था।
- Devendra
- 01/12/2017
- Comments Off on बस के खडे ट्रक में घुसने से एक व्यक्ति की मौत