बिजयनगर। स्थानीय राजस्थान पेंशनर समाज शाखा द्वारा प्रतिमाह 1 तारीख को फल एवं बिस्कुट वितरण किये जाते है उसी क्रम में आज प्रात: 11 बजे पेंशनर समाज के अध्यक्ष शिवदयाल त्रिपाठी के सानिध्य में राजकीय चिकित्सालय एवं वृद्धाश्रम में फल व बिस्कुट वितरण किया गया। इस अवसर पर काशीराम जागेटिया, रूपसिंह नाबेड़ा, प्रेमदयाल मुकुल, धनराज माहेश्वरी, कल्याणसिंह पंवार, छीतरमल आंचलिया, सचिव छोटूलाल टेलर के सानिध्य में वितरित किये गये। सचिव टेलर ने बताया कि राजस्थान पेंशनर समाज शाखा बिजयनगर के कार्यकारिणी मिटिंग 6 दिसम्बर 2017 को प्रात: 11 बजे पेंशनर समाज कार्यालय में रखी गई है जिसमें 17 दिसम्बर 2017 को पेंशनर दिवस के उपलक्ष्य में विचार विमर्श किया जायेगा।
- Devendra
- 01/12/2017
- Comments Off on पेंशनर समाज ने किया फल वितरण, कार्यकारिणी बैठक 6 को