भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तरप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशियों की विजय पर प्रसन्नता जताते हुए वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी, विजयी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी हैं।
चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि उत्तरप्रदेश की इस विजय से फिर साबित हो गया है कि जनता का अटूट विश्वास भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व पर है। उन्होंने उत्तरप्रदेश की जनता के इस स्नेह और विश्वास के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।
राज्य के जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट के माध्यम से उत्तरप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी की जीत पर प्रसन्नता जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हार्दिक बधाई दी है। इस विजय ने मोदी की नीतियों पर फिर से मुहर लगायी है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि उत्तरप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव नतीजे ऐसे लोगों के लिए जवाब हैं, जिन्होंने नोटबंदी और जीएसटी पर सवाल उठाए थे। उन्होंने व्यंगात्मक लहजे में कहा कि अब दिखायी दे रहा है न असर।