जयपुर। जयपुर डिस्कॉम द्वारा गत अक्टूबर में बीस हजार रूपए तक के बिजली बिलों का डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले सौ उपभोक्ताओं को करीब दो लाख साठ हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
डिस्कॉम सूत्रों के अनुसार में सौ उपभोक्ताओं के चयन के लिए आज यहां डिस्कॉम निदेशक (तकनीकी) नवीन अरोड़ा ने अक्टूबर में डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले कुल एक लाख 69 हजार 155 उपभोक्ताओं की कम्प्यूटरीकृत लाॅटरी निकाली।
लॉटरी में चयनित सौ उपभोक्ताओं को दो लाख 58 हजार 403 रूपये की प्रोत्साहन राशि उनके आगामी बिलों में समायोजित की जाएगी।
- Devendra
- 01/12/2017
- Comments Off on सौ उपभोक्ताओं को मिलेगी करीब दो लाख साठ हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि