भिनाय। (पंकज दवे) कस्बे में स्थित खेल मैदान में आज से वंडर सीमेंट सात 7 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। कम्पनी के मार्केटिंग अधिकारी भगवती प्रसाद पालीवाल ने बताया कि उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा देहात जिला महामंत्री रामस्वरूप लाम्बा होंगे वही भाजपा नेता सुभाष वर्मा और भिनाय पूर्व सरपंच तुलसीराम खींची कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। प्रतियोगिता में कुल 16 टीम भाग ले रही है। कंपनी द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का राजस्थान मप्र और गुजरात की 298 तहसीलों में आयोजन होगा जिसमें 40 लाख के इनाम दिए जाएंगे। तहसील विजेता टीम को 7000 का नगद पुरुस्कार दिया जायेगा।
- Devendra
- 01/12/2017
- zero comment