बारावफात को देखते हुए आज जिले में 14 घंटे इंटरनेट सेवा बंद रहेगी
भीलवाड़ा। नोटबंदी को लोग भले ही भूल गये लेकिन नेटबंदी अब ऐसा चलन बन गया है जो कि शहरवासियों के साथ-साथ पूरे जिले के लिए मुसीबत बन गया हैं। आज पूरे जिले में 14 घंटे तक इंटरनेट सेवाऐं बंद रहेगी।
बारावफात पर्व को देखते हुए अफवाहों से आशंकित सम्भागीय आयुक्त ने आदेश जारी किए। इससे पूरे जिले में सोश्यल मिडिया पूरी तरह से ठप्प् रहेगा। जिला प्रशासन द्वारा ग्यारह महिने में यह चौथी बार इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालस्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि सरकार के नए निर्णय के तहत प्रस्ताव बनाकर जिला कलेक्टर ने सम्भागीय आयुक्त को भेजा था इस पर आयुक्त के आदेशानुसार आज सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक जिले में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।