ओखी तूफान : मृतक संख्या 19 हुई, 1000 मछुआरे लापता

  • Devendra
  • 02/12/2017
  • Comments Off on ओखी तूफान : मृतक संख्या 19 हुई, 1000 मछुआरे लापता

कावरट्टी/तिरुवनंतपुरम/कन्याकुमारी। चक्रवाती तूफान ओखी ने लक्षद्वीप द्वीपसमूह में तबाही का मंजर मचा दिया है तथा केरल में समुद्र तट के पास से नौसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से मछुआरों के पांच और शव बरामद किए गये।

केरल और पड़ोसी तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में तूफान से सात और लोगों के मरने की रिपोर्ट के साथ ही मृतक बढ़कर 19 हो गयी है। लक्षद्वीप में हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ओखी प्रभावित तटवर्ती इलाकों में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है। समुद्र में मछली पकड़ने गये कन्याकुमारी के 1000 मछुआरों के लापता होने की रिपोर्ट है । मछुआरों के परिजनों के मुताबिक ये सभी करीब 100 नावाें की मदद से मछली पकड़ने चार दिन पहले समुद्र में उतरे थे।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar