अजमेर। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मोत्सव जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी (बारावफात) आज यहां शान-ओ-शौकत से मनाया गया। इस अवसर पर ढाई दिन के झोंपड़े के पास अंदरकोट हताई से एक विशाल जुलूस निकाला गया जिसमें मुस्लिमों के अलावा विभिन्न धर्मों के प्रमुख लोग एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। जुलूस का रास्ते भर जगह जगह स्वागत किया गया।
जुलूस त्रिपोलिया गेट से कमानी गेट, दरगाह शरीफ के मुख्य निजाम गेट के सामने से होकर दरगाह बाजार, धान मंडी, देहली गेट, महावीर सर्किल होते हुए दौलत बाग के समीप ऋषि घाटी बाईपास स्थित कुतुब साहब के चिल्ले पहुंचा जहां सामूहिक तौर पर सलातों सलाम पेश किया गया।
रास्ते में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, आम आदमी पार्टी, शहर कांग्रेस कमेटी, महावीर सर्किल दुकानदार एसोसिएशन, गंज गुरुद्वारा कमेटी और दिगंबर जैन समाज की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जुलुस में झंडो के निशान, झांकिया के साथ मुस्लिम समाज के लोगों ने समूह में कलाम पेश किए।
मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर दरगाह शरीफ में अंजुमन संस्थाओं की ओर से विश्व शांति, इंसानियत, भाईचारा व मुल्क की खुशहाली की दुआ की गई। ख्वाजा साहब की दरगाह स्थित जन्नती दरवाजे पर तांबे का नया जालीदार गेट लगाया गया है। पैगंबर साहब के जन्मदिन के मौके पर जुम्मे की रात इस दरवाजे से पर्दा हटाया गया तो अकीदतमंदों में दरवाजे को चूमने की होड़ लग गई।