बिजयनगर। मुस्लिम समाज बिजयनगर की ओर से पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मदरसा राजनगर से
आज सुबह 10 बजे जुलूस ए मोहम्मदी प्रारम्भ हुआ। दोपहर 2 बजे बच्चों का प्रोग्राम व रात 8 बजे मदरसा में महफिले मिलाद का प्रोग्राम रखा गया जिसमें पैगम्बर साहब की जीवनी एवं उपदेश पर रोशनी डाली गई।
सचिव उस्मान खान पठान ने बताया कि जूलूस मदरसा से शुरू होकर रेल्वे फाटक, रेल्वे स्टेशन, महावीर बाजार, पीपली चौराहा, कृषि मंडी चौराहा, सब्जी मंडी चौराहा, बापू बाजार चौराहा से रेलवे फाटक, मिश्रीपुरा, राजनगर, इस्लामपुरा होता हुआ मदरसा राजनगर में सम्पन्न हुआ। जुलूस में टेम्पों एसोसिएशन ने पीपाली चौराहे पर फूल बरसाये, बाजार में माल्यार्पण के साथ स्वागत कर नागरिकों ने सौहार्द का परिचय दिया।
3 दिसम्बर रात में चन्दा कॉलोनी व 5 दिसम्बर को इस्लामपुरा में ईद मिलादुनबी का कार्यक्रम रखा गया हैं। शहर की चन्दा कॉलोनी, इन्दिरा कॉलोनी, सुभाषनगर, इस्लामपुरा में भी पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।