बिजयनगर। स्थानीय इंद्रा मंच स्टेडियम पर वंडर सीमेंट क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार सुबह पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष सांड, एससी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जेदिया, सहवरण सदस्य संजीव भटेवड़ा, कैलाश गुर्जर, रीजनल प्रेस क्लब गुलाबपुरा अध्यक्ष टीकम हेमनानी, अक्षय कोठारी, नौरतमल लोढ़ा, मुकेश तायल, शेखर सांड ने फीता काटकर शुभारम्भ किया।
आयोजक वंडर सीमेंट के डीलर पार्श्वनाथ एन्टरप्राईजेज के नरेन्द्र पोखरना व कम्पनी के अजय चारण ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही हैं।