जयपुर। राजस्थान में बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में आज मोर नदी में वैन डूब जाने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
कुशलगढ़ थाने के उप निरीक्षक सागर चंद ने बताया कि सवेरे आठ बजे जैन परिवार के लोग वैन में बैठकर वागोल के पास जैन मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में संतुलन बिगड़ने से वैन मोर नदी में गिर गई। वैन में पानी भरने से उसमें बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई।
पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर वहां पहुंच कर ट्यूब की सहायता से दो लोगों को पानी से बाहर निकाल कर जान बचाई लेकिन विपिन जैन (55) और दिलीप जैन (60) ने दम तोड़ दिया। मृतक दोनों सगे भाई बताए जाते हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया।
- Devendra
- 03/12/2017
- Comments Off on मोर नदी में वैन डूबने से दो भाइयों की मौत