बिजयनगर। राजस्थान सरकार की अन्नपूर्णा रसोईघर योजना के तहत सस्ती दर पर नास्ता और भोजन की दो वैनों का आज शाम बिजयनगर रेलवे स्टेशन पर युवा भाजपा नेता भंवरसिंह पलाड़ा द्वारा शुभारम्भ किया गया।
अनपूर्णा रसोईघर योजना के तहत जरूरतमंदों, मजदूर वर्ग को 5 रुपये में नाश्ता ओर 8 रुपये में खाना मिलेगा।
इस अवसर पर एसडीएम सुरेश चावला, पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला, पालिकाउपाध्यक्ष सहदेवसिंह कुशवाह, अधिशासी अधिकारी कमलेश मीणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष सांड, दिलीप मेहता, राजेन्द्र पामेचा, मनोहर कोगटा, जीतेन्द्र पारीक, अश्विनी शर्मा, अमित लोढ़ा, नीपुल छाजेड़, विश्वनाथ पाराशर, गोविन्द श्यामनानी, मुकेश तायल, गोपाल रावत सहित कई पार्षद मौजूद रहे।