भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में आज सुबह नाले में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार गायत्री आश्रम क्षेत्र के पांडुके नाले में लोगों ने एक युवक का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। बाद में शव को नाले से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
मृतक की शिनाख्त मांडल निवासी राजू के रुप में की गई है जो हाल में शिवनगर में रहकर मजदूरी करता था। पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोटों के निशान है इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि उसकी मौत कैसे हुई।