भिनाय। राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन और शिक्षिका सेना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय धरने में भिनाय के शिक्षक संस्कृत प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ सनाढ्य, संभागीय अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह सोलंकी, उपशाखा भिनाय के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सुराणा के नेतृत्व में शामिल हुए। संस्कृत प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ सनाढ्य ने बताया कि आज जिला कलेक्ट्रेट पर आयोजित धरने में शिक्षक 5 सूत्रीय मांगपत्र को लेकर धरना प्रदर्शन में शामिल हुए, जिसमे एक जनवरी 2016 से सातवें वेतन आयोग को लागू कर 21 माह के एरियर का नगद भुगतान देने, छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर कर सातवें वेतन आयोग को लागू करने सहित पुरानी पेंशन नीति लागु करने, बीएलओ कार्य से शिक्षकों को मुक्त करने, प्रयोगशाला सहायकों के वेतन से की जा रही रिकवरी को बंद करने सहित विभिन्न 5 सूत्रीय मांगपत्र को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर अजमेर को सौंपा। आयोजित धरने में संभागीय अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह सोलंकी, चंद्रप्रकाश सुराणा, धर्मेंद्रसिंह राठौड़, लोकेश वर्मा, ओमप्रकाश ओझा, अनिल कुमार शर्मा, महावीर शर्मा, महेंद्र पारीक, राजू धवन, अब्दुल सलीम मंसूरी, अब्दुल रब मंसूरी, हर्षिता जैन, प्रेरणा सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए।
- Devendra
- 05/12/2017
- Comments Off on भिनाय से शिक्षक हुए धरने में शामिल