बिजयनगर। निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी में सुश्री कृष्णा टांक की प्रेरणा से सिद्धार्थ बघेरवाल व उनकी माताजी समाजसेविका श्रीमती सुशीला बघेरवाल द्वारा विद्यालय के 200 निर्धन व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किए गए। साथ ही अधीनस्थ विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवगढ़ व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ा आसन में भी 20-20 स्वेटर वितरित किये गये। उपसरपंच धर्मीचन्द की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम प्रधानाचार्य सुश्री प्रमिला रासलोत ने समाजसेवी श्रीमती सुशीला बघेरवाल को शॉल ओढ़ाकर व सिद्धार्थ बघेरवाल को साफा पहनाकर व बाड़ी माताजी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया।
- Devendra
- 05/12/2017
- Comments Off on जरूरतमंदों को स्वेटर वितरित