बिजयनगर। श्रमण संस्कृति के ध्रुवतारें, नानक संघ गौरव चरित्र चूड़ामणि, जिन सौरभ, राष्ट्रगौरव आचार्य भगवान 1008 श्री अभयमुनि जी म.सा. की सदप्रेरणा से राजकीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजयनगर के निर्धन छात्राओं में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर दानवीर भामाशाह सुरेश नाहर हैदराबाद, श्री अभय जैन साधना केंद्र संस्थान के संरक्षक कन्हैयालाल लोढ़ा, अध्यक्ष अभय सांखला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक टिकलिया, कोषाध्यक्ष कमलेश बुरड, मंत्री दिनेश चोरडिया, सहमंत्री बसंत भंडारी, कैलाश नवाल, महेंद्र संचेती, राजेश लोढा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ. कुंजलता सारस्वत ने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।
- Devendra
- 05/12/2017
- zero comment