नई दिल्ली। देश में सतह से हवा में मार करने वाली आकाश सुपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल में स्वदेश निर्मित रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर लगा हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि अत्याधुनिक मिसाइल ने यूएवी ‘बंशी’ को निशाना बनाया। इस मिसाइल को दोपहर में राज्य के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज के कॉम्प्लेक्स तीन से प्रक्षेपित किया गया।
आकाश की मारक क्षमता 25 किलोमीटर है और यह 55 किलोग्राम वारहेड ले जाने में सक्षम है। इसे डीआरडीओ ने विकसित किया है। इसमें आकाशीय लक्ष्य जैसे फाइटर जेट, क्रूज मिसाइल और हवा से सतह मिसाइल के साथ बैलेस्टिक मिसाइल को मार गिराने की क्षमता है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मिसाइल के रडार, टेलीमेटरी और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सिस्टम्स का पता लगाया गया और सभी मानकों पर नजर रखी गई। यह स्वदेशी सीकर के साथ सतह से हवा में मार करने वाली पहली मिसाइल है। इसे सेना में कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल के रूप में शामिल किया जा रहा है।
रक्षा सूत्रों ने कहा, इस सफल प्रक्षेपण के साथ भारत ने किसी भी प्रकार की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल बनाने का क्षमता हासिल कर ली है।