जयपुर। राजस्थान के सीकर में मंगलवार को अनोखा सगाई समारोह हुआ। समारोह में वर और उनके परिजनों ने रक्तदान के रूप में नई पहल की है। उनके साथ समाज के लोगों ने भी भागीदारी निभाई।
दांतारामगढ़ कस्बे में मंगलवार को आयोजित यह समारोह कुछ अलग हटकर और प्रेरणादायक था। इस विवाह समारोह को प्लास्टिक मुक्त रखा गया और प्लास्टिक की कोई भी चीज इस्तेमाल नहीं की गई। इसके अलावा 51 लोगों द्वारा रक्तदान भी किया गया।
रक्तदान करने वालों को परिवार की तरफ शॉल देकर सम्मानित भी किया गया। दूल्हे के पिता यादराम कुमावत ने बताया कि आमजन में जागरूकता पैदा करनें के लिए शादी के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
शादी 8 दिसम्बर को होगी और इसमें दूल्हा और दुल्हन रक्तदान के संकल्प का आठवां फेरा भी लेंगे।