बिजयनगर। देश के विभिन्न राज्यों में ओखी तूफान के कारण क्षेत्र के मौसम में अचानक करवट बदली और तापमान में गिरावट आ गई है। बूंदाबांदी और ठिठुरन बढऩे से आम लोगों का आहार-विहार, खान-पान सहित पूरी दिनचर्या प्रभावित हो रही है।
पिछले दो दिन से लोग सूर्य देव के दर्शन को तरस रहे है, मौसम बदलने और धूप नही खिलने से गृहणियां सर्वाधिक प्रभावित हो रही है। घरों में धुले हुए कपड़े सुखाने का संकट खड़ा हो गया है वही बाजार में रौनक फीकी हो जाने के कारण दुकानदार ग्राहकों की बाट जो रहे है। इसके विपरीत चाय-पान की थड़ी और कचौरी-पकौड़ी की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
इसी प्रकार गजक, तिलपट्टी व गरम मसालों की मांग में भी अचानक तेजी का माहौल बन गया हैं। मौसम बदलने के कारण शिक्षण संस्थाऐं भी प्रभावित हो रही है। तथा कई अभिभावक अपने नन्हें-मुन्हें बच्चों को स्कूल भेजने से गुरेज कर रहे है। इसी प्रकार तापमान में आई गिरावट से सर्दी का प्रकोप बढ़ जाने के कारण घरों में बुर्जुग व बच्चे खासे प्रभावित हो रहे है तथा
लोग सर्दी जुकाम की शिकायत से पीडि़त होने लगे हैं। इसके चलते अस्पताल के आउटडोर में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ हैं।