बिजयनगर। लायन्स क्लब क्लासिक के तत्वावधान में स्व. घेवरचन्द पीपाड़ा की स्मृति में प्रेमचन्द लोकेश कुमार पीपाड़ा के सौजन्य से नि:शुल्क पित्त की थैली (गाल ब्लेडर) चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री पीकेवी चिकित्सालय में होगा। क्लब सचिव शेखर सांड ने बताया कि शिविर के लिए जांच एवं परामर्श 16 दिसम्बर को होगा व ऑपरेशन 17 दिसम्बर को होंगे। शिविर में कमलानगर हॉस्पीटल जोधपुर के डॉ. रामगोयल रोगियों की जांच परामर्श ऑपरेशन करेंगे।
- Devendra
- 06/12/2017
- Comments Off on नि:शुल्क गाल ब्लेडर ऑपरेशन शिविर 16 को