विद्यार्थी परिषद ने मनाया भीमराव अम्बेड़कर की पुण्य तिथि पर समरसता दिवस

  • Devendra
  • 07/12/2017
  • Comments Off on विद्यार्थी परिषद ने मनाया भीमराव अम्बेड़कर की पुण्य तिथि पर समरसता दिवस

बिजयनगर। स्थानीय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेड़कर के परिनिर्वाण दिवस पर बुधवार को अम्बेड़कर साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर एबीवीपी विभाग छात्रा प्रमुख अर्चना जैन, एसएफडी विभाग सह संयोजक हरकरण जाट व पूर्व विभाग संयोजक रितेश मेवाड़ा, ने बाबा साहेब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाज में उनके योगदान को बताया व वर्तमान पीढ़ी को बाबा साहेब के पद चिन्हों पर चलते हुए राष्ट्र के लिए समर्पित भाव से सेवा करने एक समरथ समाज बनाने की बात कही।

इस अवसर पर नगरमंत्री जगदीशसिंह राठौड़ ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व नगर मंत्री अविनाश जोशी, नगर सहमंत्री अजय जैन, नगर महाविद्यालय प्रमुख दीपचन्द चौधरी, नगर मीडिय़ा प्रभारी भोलूराम सामरिया, भूपेन्द्र साहू, भरत वैष्णव, अविनाश चौहान व राकेश कीर उपसिथत थे।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar